लखीमपुर खीरी के नकहा ब्लाक के ग्राम- पटेहरा में गाँव वालों में समाज सेवा करने का जोश देखा गया उनका कहना था कि उनमें यह भावना मुख्यतः ‘भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन’ की कार्यशैली, संगठन के समाज के प्रति समाजिक, धार्मिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण को देख कर आयी है, यह दृष्टिकोण भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन प्रमुख शिव मोहन शास्त्री जी एवं जिला संगठन मंत्री शैलेश अवस्थी जी के माध्यम से देखने को मिला।
भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत युवा जन जागृति अभियान में पदाधिकारी व अनेक युवा सम्मिलित रहे।
भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ हरी श्याम गिरी, जिला प्रभारी युवा प्रकोष्ठ हरी ओम पाण्डेय जिला, व राजकमल पांडेय जी हरीनंदन कश्यप जी, अनुज कुमार राज जी, अंकित प्रजापति तहसील अध्यक्ष, बीरेंद्र जयसवाल जी जिला प्रचारक, बाबा कैलाश गिरी जी ग्राम प्रधान कौशल किशोर वर्मा जी ब्रिजेश पंचायत मित्र कपिल अवस्थी जी रामसागर भार्गव जी आदि गण मान्य पदाधिकारी व कार्यकर्त उपस्थित रहे। सभी साथियों ने संगठन के कार्यों की सरहाना की और संगठन में सम्मिलित होने का प्रस्ताव भी दिया।
साथ ही साथ हरिओम जी को युवा प्रकोष्ठ से जिला प्रभारी पद देकर सम्मानित किया गया।
भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन के बैनेर तले सभी साथियों ने महाअष्टमी के दिन कन्या भोज करवा कर नवरात्रि पूजन को सफल बनाया। इस अभियान के अंतर्गत संगठन के सहयोगियों ने गाँव वालों के साथ मिलकर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
