
यूपी: लखीमपुर खीरी में निघासन तहसील के सिधौना गांव में किसानों का दर्द चरम पर है। धान और गन्ने के खेतों में जलभराव की समस्या महीनों से बनी हुई है, आरोप है कि शिकायत के बाद भी प्रशासन समाधान नहीं कर रहा है। आखिरकार गांव के किसानों ने कपड़े उतारकर जलभराव वाले खेत में खड़े होकर अपना आक्रोश जताया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वह जलसमाधि लेने को मजबूर होंगे क्या अन्नदाताओं की चीखें कोई सुनेगा?
#किसानों_की_आवाज़ #जलभराव_की_समस्या #LakhimpurKheri #farmar
