एक और बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है। “भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन” के अंतर्गत चलाए जा रहे ‘ग्राम पंचायत युवा जागृति मिशन’ के तहत पटेरा ग्राम में पुनः आज दिनांक 5 अगस्त,2025 दिन रविवार को पटेहरा ग्राम विकास के लिए आठ सूचीय एजेंडा प्रधान व पंचायत विकास अधिकारी, पंचायत मित्र व संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के लिए बनाया गया। जिसमें हमारे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय संगठन प्रमुख शिवमोहन शास्त्री जी एवं “भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन” के अंतर्गत ‘ग्राम पंचायत युवा जागृति मिशन’ पटेहरा के अन्य सदस्य गण भी शामिल रहे।
