13 अक्टूबर को संगठन का स्थापना दिवस विशेष रूप से एटा, हाथरस, लखीमपुर खीरी, मथुरा , अलीगढ़, प्रतापगढ़ सहित अन्य जिलों एवं तहसील स्तर पर मनाया गया।
इस अवसर पर हम सभी हमारे संगठन की उपलब्धियों, और उसके विकास यात्रा का उत्सव मनाते हैं।, यह दिन हमें उस उद्देश्य और दृष्टिकोण की याद दिलाता है जिसके लिए संगठन की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर आमतौर पर विशेष कार्यक्रमों, बैठकों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जो सदस्यों को एक साथ लाने और संगठन के भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन संगठन के सदस्यों के लिए आपसी सहयोग और एकजुटता को बढ़ावा देने का भी एक मौका होता है।
“बड़ी धूमधाम भिन्न भिन्न स्थानों पर मनाया गया भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन का स्थापना दिवस” कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली अवागढ़ के सामने स्थित संगठन कार्यालय पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी नौशाद अली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नौशाद अली और संगठन के प्रबंधक व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी समीम खान ने केक काटकर स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समाजसेवी नौशाद अली ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
संगठन का मुख्य उद्देश्य गरीब, शोषित और असहाय लोगों को न्याय दिलाना है। इस कार्यक्रम में प्रबंधक एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी समीम खान, मंडल उपाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष हृदेश बघेल, जिला महामंत्री गुलहाफिज, शिव मोहन, प्रशांत कुमार, आदित्य कुमार, सत्य प्रकाश, अली खान, सोहेल खान, जमील खान, आंचल जैन और डीके गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हाथरस जनपद में भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा एवं प्रदेश प्रभारी अंग्रेज सिंह के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रेम लता बहन, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद , अलीगढ़ जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गौड़, जिला उपाध्यक्ष हाथरस दानवीर सिंह, एवं अन्य सम्मानित साथी हुए सम्मिलित।
भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन संगठन के द्वारा द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में दलित महिला को सम्मानित करते हुए किया कंबल भेंट,, इस प्रकार कई अन्य जरूरतमंद महिलाओं को भी इस पावन समारोह पर संगठन के द्वारा कंबल वितरित किए गए।
जिला हरदोई के बघौली में तहसील अध्यक्ष संडीला शिवेंद्र प्रताप सिंह , तहसील हरदोई सूरत श्रीवास्तव और वर्तमान प्रधान अयूब अली जी एवं क्षेत्रवाशी लोग उपस्थित रहे। जिसमें संगठन से अपरिचित व्यक्ति को सम्मानित कर संगठन की नीतियों के बारे में बताया गया।
साथ ही साथ शिवमोहन शास्त्री जी के माध्यम से उप राष्ट्रीय कार्यालय पटेहरा लखीमपुर खीरी में संगठन के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।
