समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को कानूनी विषयों के बारे में सलाह एवं सुझाव देकर उनकी सहायता करना ताकि वे अपने मुद्दों का समाधान कर सकें।
समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना जिससे लोग शिक्षा, अधिकार एवं भारतीय क़ानून के प्रति जागरूक होकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें।
समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों को कानूनी शिक्षा के प्रति जागरूक करना, उन्हें कानूनी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना, क़ानून की उच्च शिक्षा एवं ज्यूडिसियल सर्विसेज की तैयारी करने हेतु कोचिंग के माध्यम से सहायता प्रदान कर उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता प्रदान करना।
समाज की महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना जिससे वे समाज में अपने समस्त अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।
समाज की महिलाओं को कानूनी शिक्षा से जागरूक कर उन्हें उनकी समाज में बराबर भागीदारी के प्रति जागरूक करना एवं महिलाओं को सशक्त एवं निडर बनाकर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों से लड़ने के लिए तैयारशासन द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों, अल्पसंख्यकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना तथा शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाऐं दिलाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर इन लोगों को सुविधाए दिलाने हेतु सहायता प्रदान करना।
