
यूपी के ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से शुरू हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इस खबर के बाद से यह ट्रेड शो अब सिर्फ एक बड़ा इवेंट नहीं रह गया है, बल्कि देशभर की नजरें इस पर टिकी हैं. पीएम के आने से पहले ही दिल्ली से आई SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम ग्रेटर नोएडा में डेरा डाल चुकी है और अब सिक्योरिटी की पूरी कमान उसी ने अपने हाथ में ले ली है.
बताते चलें कि पीएम मोदी 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने आ रहे हैं. उनके दौरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है. दिल्ली से आई SPG की टीम ने न सिर्फ आयोजन स्थल को चारों तरफ से घेर लिया है, बल्कि हेलिपैड से लेकर स्टेज तक, हर कोने की जांच खुद कर रही है. एक्स्पो मार्ट में बना अस्थायी हेलिपैड भी टेस्ट किया जा चुका है. बाकायदा हेलिकॉप्टर उतारकर उसकी सुरक्षा परखी गई.
