लखीमपुर खीरी।।
आज़ाद समाज पार्टी करेगी कांशीराम जी का महापरिनिर्वाण श्रद्धांजलि कार्यक्रम
आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर ने आज पंजाबी रसोई हाल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 9 अक्टूबर को पार्टी बहुजन नायक कांशीराम जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर लगभग 10, हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी की भावी रणनीति पर भी चर्चा होगी तथा आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष अजय गौतम, जिला महासचिव शफीक अहमद तथा जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
