
नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 2 अक्टूबर को इसका समापन है. देशभर में लोग व्रत रखते हैं. श्रध्दा भाव का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इन दिनों भक्त व्रत रखकर मां की आराधना करते हैं. नवरात्र में व्रत के दिनों में श्रद्धालु खाने में कुट्टू के आटे का सेवन करते हैं. मगर कई बार ऐसा हुआ है कि यह कट्टू का आटा कई लोगों के लिए जान का खतरा बना है. क्योंकि जब व्रत में खाने के लिए भक्त कुट्टू के आटे को खरीदते हैं और बिना एक्सपायरी जांचे इसको खाया गया है, तो भारी संख्या में लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं.
ऐसे में अब फूड डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है और लोगों से अपील कर रहा है कि जब कुट्टू का आटा खरीदें, तो खासकर विशेष सावधानी बरतें और एक्सपायरी डेट वाले कुट्टू के आटे का सेवन बिलकुल भी न करें, क्योंकि कुट्टू के आटे की तासीर गर्म होती है, लिहाजा इंफेक्शन हो जाता है और लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो जाते हैं.
मुजफ्फरपुर और मेरठ में सीज किया गया कुट्टू का आटा
फूड डिपार्टमेंट ऑपरेशन कुट्टू आटा चला रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है. मुजफ्फरनगर और मेरठ में भारी मात्रा में कुट्टू के आटे को सीज किया गया है. बोरों में रखे कुट्टु के आटे को सीज किया गया है. मेरठ के ब्रम्हपुरी इलाके में दो सौ किलो कुट्टु के आटे को सीज किया गया है. कुट्टु के आटे के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है. डॉक्टर का कहना है कोई श्रद्धालु कुट्टू के आटे को लेकर सावधानी बरतें व्रत खोलते वक्त कुट्टू के आटे से बनी हुई सामग्री का सेवन ज्यादा ना करें. क्योंकि कभी-कभी ओवर ईटिंग की वजह से भी प्रॉब्लम्स आती हैं, जिससे भक्त बिमारी का शिकार हो जाते हैं.
